प्यारे मित्रो !
देश-दुनिया में,
हमारे आस पास और दूर दराज़ रोज़ाना हर क्षण कुछ न कुछ
घटित हो रहा है जो केवल बुरा ही बुरा नहीं है, अच्छा भी है ।
ऐसी अनेक घटनाएँ घटती हैं जो मन को सुकून देती हैं लेकिन वे
अखबारों में केवल सिंगल कॉलम न्यूज़ बनती हैं, हैड लाइन
नहीं बनती क्योंकि उनकी अपनी व्यावसायिक मजबूरी है ।
यहाँ कोई मजबूरी नहीं है। यहाँ आपको ऐसे सुखद समाचारों से
अवगत कराया जायेगा जिन्हें बाँच कर आपको आन्तरिक
ख़ुशी और गर्व की अनुभूति तो होगी ही.. अच्छी भाषा और
अच्छी बातों का प्रचार प्रसार भी होगा ।
हिन्दी की सेवा का एक तरीका ये भी है ।
आपके सहयोग व आशीर्वाद की अपेक्षा है
- अलबेला खत्री

www.albelakhatri.com